उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से जारी, 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में चारधाम यात्रा इस समय पूरी तरह सुचारु रूप से संचालित हो रही है। अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों – केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री – के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।

प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें -  डीएम का आदेश: यूपी निर्माण निगम के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

हालांकि, भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते यात्रा पर इसका असर दिखाई देने लगा है। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता के अनुसार, “भारत-पाक तनाव के चलते कई एयरपोर्ट्स पर परिचालन प्रभावित हुआ है और कुछ उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिल्ली या देहरादून के हवाई मार्ग से चारधाम यात्रा के लिए पहुंचते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में वे बुकिंग रद्द कर रहे हैं।”

पीपलकोटी के होटल व्यवसायी अतुल शाह ने बताया कि 14, 15, 26, 27 मई और 7 व 8 जून की अधिकांश अग्रिम बुकिंग रद्द की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया, “श्रद्धालुओं द्वारा जमा की गई धनराशि वापस की जा रही है।”

यह भी पढ़ें -  उच्च शिक्षा में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को दें बढ़ावाः मुख्यमंत्री

इस स्थिति से स्थानीय होटल व्यवसायी आर्थिक संकट की आशंका से जूझ रहे हैं। कई व्यापारियों ने लाखों रुपये खर्च कर होटल एक साल की लीज पर लिए थे। बिरही के होटल व्यवसायी तारेंद्र प्रसाद थपलियाल ने बताया, “पिछले दो दिनों में होटल में मुश्किल से एक-दो कमरे ही बुक हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई है।”

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम की मर्यादा भंग, वायरल वीडियो पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हालात पर नजर बनाए हुए प्रशासन की अपील है कि श्रद्धालु केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें और यात्रा के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group