उत्तराखण्डदेहरादूनमौत

चारधाम यात्रा- यमुनोत्री धाम आए दो और तीर्थ यात्रियों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यमुनोत्री धाम में गोवा और राजस्थान के दो तीर्थयात्रियों की माैत हो गई।

राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक यमुनोत्री धाम में अब तक 17 यात्रियों की माैत हो चुकी है। वहीं, चारधाम यात्रा के दाैरान अब तक 73 यात्रियों की जान जा चुकी है। जानकारी के अनुसार, 31 मई की रात 72 बर्षीय यशवंत सांवत (72) और 60 वर्षीय बाबू लाल की जानकीचट्टी और यमुनोत्री के बीच अलग-अलग स्थानों पर तबीयत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नकली शराब के बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएचओ संतोष सिंह कुंवर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में विजिलेंस ने चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बार यात्रा शुरू होने के 22 दिनों के अंदर ही दोनों धामों में पांच लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं, जबकि गत वर्ष दोनों धामों में यह आंकड़ा पहुंचने में 31 दिन का समय लग गया था। ऐसे में भीड़ बढ़ने के साथ ही यात्रियों की माैत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- तय समय सीमा में समस्याओं का समाधान करें अधिकारीः डीएम

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24