उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार,  तीन दिन मौसम साफ रहने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच अब लोगों को कुछ दिनों की राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, 23 सितंबर तक राज्यभर में मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन व्यापक या भारी बारिश की कोई चेतावनी फिलहाल जारी नहीं की गई है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें -  निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला शव

23 सितंबर तक राहत के बाद 24 सितंबर को एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश का दौर लौट सकता है। मौसम विभाग इसको लेकर नजर बनाए हुए है।

इस साल मानसून उत्तराखंड में अपनी सामान्य औसत से 70% अधिक बारिश लेकर आया है। अकेले देहरादून में 1 से 19 सितंबर के बीच 446.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 160% ज्यादा है। 2019 में पूरे सितंबर में 489.9 मिमी बारिश हुई थी, और इस बार वह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की मुहिम तेज, रामनगर में 4.128 किलो गांजा पकड़ा

आमतौर पर उत्तराखंड से मानसून की विदाई सितंबर के आखिरी सप्ताह में होती है, और इस बार भी 30 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच विदाई के आसार हैं। हालांकि, आमतौर पर इस समय इतनी अधिक बारिश नहीं होती, जितनी इस बार देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें -  तबादलों का दौर जारी: तहसीलदार का हुआ ट्रांसफर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group