उत्तराखण्डदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़मौसम

उत्तराखंड के इन इलाकों में ब‌ारिश और बर्फवारी की संभावना, करें क्लिक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के अनेक क्षेत्रों में बारिश- बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 28 मार्च को राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस क्षेत्र में इस दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

वहीं 29 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में आंशिक बादल और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

30 मार्च को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च को राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। ये ही क्रम 01 अप्रैल तक जारी रह सकता है। 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। 30 मार्च को बारिश प्रभावित इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- मेयर पद के लिए इन 31 कांग्रेस नेताओं ने पेश की दावेदारी

मौसम विभाग ने 31 मार्च से 1 अप्रैल तक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बारिश ,बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त करते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है इस दौरान कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण और बागवानी को भारी नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  यूट्यूबर ने युवक के घर में घुसकर की मारपीट, हुआ हंगामा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24