उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

चमोली आपदाः राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों की तैनाती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में 22 अगस्त की रात हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। नगर पंचायत थराली के राडीबगड़ क्षेत्र में कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही तहसील कार्यालय, आवासीय परिसर, कोटडीप, थराली बाजार, चैपड़ो और सगवाड़ा में मलबा गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इस आपदा ने क्षेत्रवासियों की सुरक्षा और संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड साइबर पुलिस को मिला DSCI का टॉप 3 इकाई का दर्जा, डिजिटल सुरक्षा में आगे

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासन ने राहत एवं बचाव कार्य को प्राथमिकता दी है। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली ने प्रभावितों तक त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए तत्काल प्रभाव से कई अधिकारियों को थराली में तैनात किया है। जिनमें परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, तथा जिला पूर्ति अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  बारिश बनी आफत: भूस्खलन और सड़कें ध्वस्त, जनजीवन प्रभावित

प्राधिकरण ने प्रभावित लोगों को राहत सामग्री प्रदान करने, प्रभावित स्थानों की स्थिति का आंकलन करने और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन भी आपदा प्रबंधन कार्यों में जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द प्रभावितों को राहत पहुंचाई जा सके और स्थिति नियंत्रण में लाई जा सके।

यह भी पढ़ें -   एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, 26 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group