राष्ट्रीयस्वास्थ्य

सावधान! बढ़ रहा है कोरोना, कई राज्यों ने जारी की गाइड लाइन

ख़बर शेयर करें -

कोरोना महामारी के जिस रूप को दुनियाँ ने भोगा है उसकी दशहत् अभी गई भी नहीं थी कि एक बार देश में फिर से कोरोना दस्तक देने लगा है। इसके संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में गाइड लाइन जारी कर दी गई है। तथा बाहर से आने वाले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए भी नियम बना दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में सुपर स्पेशलिस्ट फैकल्टी की कमी होगी दूरः डॉ रावत

महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, दिल्ली, जम्मू सहित लगभग सभी राज्यों में कोरोना मरीजों के बढ़ते हुए आंकड़े सभी के लिए चोंकाने वाले साबित हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3824 नये मामले सामने आये हैं। जो विगत माह में सर्वाधिक हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटि रेट 10% से आगे बढ़ रहा है। जिस पर सरकार की चिंता बनी हुई है। Unicef ने भी खतरे को भाँपते हुए निजी छेत्रों से ऑक्सीजन generation प्लांट, आर टी पीसीआर सिस्टम, पी पी ई व हाईजीन किट आदि दान करने व मदद का आहवान किया है।

यह भी पढ़ें -  नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुई भारतीय यात्री बस: 14 की मौत, बचाव अभियान जारी

दिनों दिन बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या के ताजा उदाहरण केंद्र तथा राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय है। इसी को देखते हुए कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने, vaccination बढ़ाने के साथ साथ आगामी 10 व 11 अप्रैल को पूरे देश में मॉकड्रिल कराने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  बंगाल बंद के दौरान उपद्रव, भाजपा नेता की कार में बम से हमला और गोलीबारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24