उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

उत्तराखंड: स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को कार ने मारी टक्कर, 10 घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया।  रामनगर में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा गर्जिया माता मंदिर के पास उस वक्त हुआ, जब सुंदरखाल गांव से ढिकुली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) जा रहा टेंपो एक वैगन आर कार की चपेट में आ गया। टक्कर में 8 स्कूली बच्चे, टेंपो चालक और एक बुजुर्ग यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  बादल फटने से 15 किमी में तबाही, सीएम बोले – पुनर्वास में नहीं होगी कोई कमी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैगन आर कार गलत दिशा में तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। गर्जिया मंदिर के पास सामने से आ रहे टेंपो को उसने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्चे रास्ते में जा घुसा और उसमें बैठे बच्चे जोरदार झटकों से इधर-उधर गिर गए।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में खतरे से पहले अलर्ट: उत्तराखंड तैयार कर रहा है नया सुरक्षा कवच

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल रामनगर स्थित रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद से कार चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -  संस्कृत गांवों से सजेगा उत्तराखंड का सांस्कृतिक नक्शा, ये 13 गांव हैं शामिल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group