उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी ‌का निधन, चुनाव टला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के बीच एक दुखद घटना सामने आई है। चमोली जिले के विकासखंड देवलग्वाड़ की ग्राम पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह (38) का निधन हो गया है। उनकी बीमारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने यहां प्रधान पद के चुनाव स्थगित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें थराली अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर किया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें -  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणाधीन इमारत को किया गया ध्वस्त

राजेंद्र सिंह के निधन से देवलग्वाड़ गांव में शोक की लहर फैल गई है। वह अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ में ड्रग्स का पहला मामला, NCB ने दबोचा महाराष्ट्र का युवक

विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी अश्विनी गौतम ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रधान पद के चुनाव को स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा की है। वहीं, पंचायत के अन्य पदों पर चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार जारी रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group