उत्तराखण्डहल्द्वानी

केंद्रीय राज्यमंत्री से की गौला नदी की लीज रिनुअल कराने की मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौला नदी में खनन सुचारू रूप से कराने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं और खनन व्यवसायियों ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री से गौला नदी की लीज रिनुअल कराने की मांग की। कहा कि खनन से जुड़े वाहनों के फिटनेस शुल्क में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है, जो न्यायोचित नहीं है। मांग की कि इस शुल्क को पूर्ववत किया जाए। खनन व्यवसायियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दूरभाष पर प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदन राम दास और  खनन सचिव पंकज पांडे से वार्ता कर इस संबंध में उचित कार्रवाई करने को कहा।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम सदैव प्रेरणादायीः धामी

उन्होंने खनन व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, मंडल महामंत्री मनमोहन पुरोहित, रोहित बिष्ट, कमल दुर्गापाल, गोविंद मिश्रा, बृजमोहन पुरोहित, अभिषेक शर्मा, बालम बिष्ट, शंकर जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन रोमियो- पुलिस ने 101 हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24