उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डदेहरादून

भूमि पर कब्जे को लेकर जमकर बवाल, बीच सड़क फायरिंग, आगजनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर इलाके में शनिवार की सुबह प्लॉट पर कब्जे को लेकर बवाल हो गया। दबंगों ने खुलेआम फायरिंग और आगजनी की। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। 

बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। घटना के बाद आरोपी पक्ष के सभी लोग फरार हो गए। भागते समय उनकी एक कार नाले में पलट गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना के घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुछ युवक बीच सड़क पर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इज्जतनगर क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास शंकरा महादेवा मार्बल्स के नाम से मार्बल्स की दुकान है। थाना इज्जतनगर प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पक्ष केे बिल्डर राजीव राणा, उसका पुत्र नाम अज्ञात, केपी यादव अपने 40-50 अज्ञात लोग एवं दो जेसीबी लेकर आदित्य उपाध्याय की दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। 

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में जुआ खेलते 16 जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपये की नगदी जब्त

घटना में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई। घटना के दौरान जेसीबी में आग लगी दी गई। वहीं कार की टक्कर से संजय और रोहित नाम के दो युवक घायल हो गए। ये दोनों राजीव राणा पक्ष के बताए गए हैं।                 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां 20 से 22 नवम्बर तक स्कूलों में छुट्टी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24