उत्तराखण्डसुसाइडहल्द्वानी

हल्द्वानी: गौला बैराज में कूद व्यापारी ने दी जान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। शहर के एक व्यापारी ने शुक्रवार को गौला बैराज में कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार महावीरगंज निवासी और धार्मिक पुस्तकों के व्यापारी मदन अग्रवाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) गुरूवार सुबह लगभग 4:00 बजे गौला बैराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने कथित तौर पर जल में छलांग लगा दी। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को जब इस घटना की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें -  भालू के हमले में महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

गुरूवार को दिनभर चले तलाशी अभियान में शव का कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह पुनः सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें मृतक का शव बैराज के गेट नंबर एक के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती: ज्ञान से सशक्तिकरण कार्यक्रम में हुआ शानदार समागम

हल्द्वानी के एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में राष्ट्रपति दौरे को लेकर रेड अलर्ट, पुलिस ने 130 होटल-ढाबों की की सघन चेकिंग
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group