उत्तराखण्डनिलंबितनैनीताल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिश्वतखोर पटवारी का ऑडियो, सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में तैनात राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) प्रकाश चंद्र देवतल्ला को रिश्वत मांगने के आरोप में जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। पटवारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद मंगलवार को प्रकाश चंद्र देवतल्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट और राजाजी में फिर गूंजेगी सैलानियों की रौनक — वन्यजीवों से नज़दीकी मुलाकात का मौका

जांच के दौरान पता चला कि पटवारी ने सरकारी काम में लापरवाही बरतते हुए जमीन के खसरे देने और अन्य मामलों में 25 से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग थी। वायरल ऑडियो में पटवारी की आवाज होने की पुष्टि भी हुई है। इसके बाद जिलाधिकारी ने उन्हें तहसील खनस्यूं में भेजकर सम्बद्ध किया है।

जिलाधिकारी नैनीताल ने मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं और साफ किया है कि दोषी पाए जाने पर पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने जिले के सभी कर्मचारियों को अपने आचरण में पारदर्शिता बनाए रखने और जनहित को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत जिला प्रशासन या संबंधित प्राधिकरण को की जाए। शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1064 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाईः चिकित्सा अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group