गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रेस क्लब लगाएगा रक्तदान शिविर
हल्द्वानी। प्रेस क्लब हल्द्वानी की एक बैठक अध्यक्ष संजय तलवाड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व आगामी रक्तदान शिविर के संबंध में चर्चा हुई। 26 जनवरी को 11 बजे ध्वजारोहण होगा और रक्तदान शिविर 26 जनवरी या फरवरी के प्रथम सप्ताह में लगाया जायेगा।
इस मौके पर तलवाड़ ने कहा कि प्रेस 5 को फिर से सक्रिय किया जायेगा और पत्रकार हित व समाज हित के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 26 जनवरी को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 4 लोगों को सम्मानित किया जायेगा। हर राष्ट्रीय पर्व पर प्रेस क्लब समाज के लोगों को सम्मानित करता हैं जिससे अन्य लोगों को भी काम करने की प्रेरणा मिले। बैठक में मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, संरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, महामंत्री रवि दुर्गापाल, कोर कमेटी सदस्य अरविंद मालिक, गिरीश जोशी, प्रवीण चोपड़ा, शाहवेज खान, गोपाल जोशी, राजेन्द्र सिंह गडिय़ा,त्रिभुवन बाली, अनुपम गुप्ता, कमल जोशी, सुशील शर्मा आदि मौजूद रहे।