भाजपा की बूथ स्तर पर बैठक और पदयात्रा, स्वच्छता अभियान भी चला

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘गांव/बस्ती चलो अभियान’ के तहत नैनीताल जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर सक्रिय भागीदारी दिखाई। जिले के प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति की बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें कार्यकर्ताओं ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया।
बैठकों में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक सक्रियता से पहुंचाने का आह्वान किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क को और अधिक मजबूत करने पर बल देते हुए स्थानीय वार्डों में पदयात्रा निकाली, जिसमें आम नागरिकों से संपर्क साधा गया और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके अलावा, कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर और आंगनबाड़ी केंद्रों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और नागरिकों को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
