उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

भाजपा सरकार ने प्रत्येक वायदे को समय पर किया पूराः मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में राज्य सरकार ने जनहित में कई साहसिक कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने इसे देवभूमि के लिए शानदार, ऐतिहासिक और इतिहास निर्माण करने वाला समय बताया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन को अहम बताते हुए कहा कि “युवाओं का उत्तराखंड” आज अच्छे नेतृत्व, मेहनत और दृढ़ शक्ति के साथ तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए थे, वे सभी वादे समय पर पूरे किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अब धरती हिलने से पहले जारी होगा अलर्ट 

मुख्यमंत्री ने राज्य की डेमोग्राफी और देवभूमि के स्वरूप को बरकरार रखने के लिए सरकार की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सख्त भू कानून जैसे ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का एक्शन मोड: नैनीताल चुनाव हिंसा पर डीजीपी–गृह सचिव तलब

इसके साथ ही, सीएम धामी ने राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकट परिस्थितियों में भी जनता ने सरकार का पूरा समर्थन किया और पार्टी पर विश्वास जताया। उन्होंने राज्य की जनता को “देवतुल्य” बताते हुए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पुलिस-बदमाशों की जबरदस्त मुठभेड़, चार आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group