उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

स्थानीयों पर बढ़ा बोझ, पार्किंग शुल्क वृद्धि पर भड़की भाजपा, सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नगर क्षेत्र में उत्पन्न हो रही जन समस्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊँ मण्डल विकास निगम (KMVN) के प्रबंधक से भेंट कर दो महत्वपूर्ण विषयों पर संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने निगम को नगर की जमीनी समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रस्तुत किए गए ज्ञापनों में पहला विषय सुखाताल स्थित पार्किंग स्थल पर स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग शुल्क में हाल ही में की गई वृद्धि से संबंधित था। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित इस पार्किंग स्थल पर शुल्क में असंगत वृद्धि से स्थानीय नागरिकों में भारी असंतोष व्याप्त है। स्थानीय जनता का कहना है कि यह पार्किंग मूलतः शहर के नागरिकों की सुविधा हेतु बनाई गई थी, ऐसे में उन पर व्यावसायिक दरें थोपना अन्यायपूर्ण है।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि: कैंचीधाम में ड्रोन, CCTV और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से निगरानी

दूसरा ज्ञापन नगर क्षेत्र में गैस सिलेंडर की समय पर होम डिलीवरी न होने की समस्या को लेकर सौंपा गया। नितिन कार्की ने अवगत कराया कि उपभोक्ताओं से अग्रिम भुगतान के बावजूद गैस सिलेंडर की डिलीवरी में तीन से पांच दिनों का अनावश्यक विलंब हो रहा है, जिससे रसोई घरों में असुविधा उत्पन्न हो रही है। इस लापरवाही का खामियाज़ा आम जन को भुगतना पड़ रहा है, जोकि अत्यंत चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें -  भीमताल में शराब दुकान का बड़ा खुलासा: एमआरपी से दोगुना वसूली का खेल पकड़ा!

ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में  मनोज जोशी जी (सलाहकार मंडी परिषद उत्तराखण्ड) आशीष बजाज जी, विकास जोशी जी, जीवंती भट्ट जी, अरविंद पडियार जी, दयाकिशन पोखरिया जी, भारत सिंह मेहरा जी, देवेंद्र बगड़वाल उपस्थित रहे। 

प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने नगर की जनता के हक की लड़ाई को हर स्तर पर सड़क से सदन तक मजबूती से उठाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

यह भी पढ़ें -  मंत्री पद खाली, सत्र नजदीक: सरकार के सामने संसदीय कार्य मंत्री चुनने की चुनौती
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group