बाइक सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप

उत्तराखंड में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के लक्सर कस्बे में तीन बाइकों पर सवार करीब नौ बदमाशों ने सिमली मोहल्ले में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। वार्ड नंबर 2 और 3 में हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों ने शुरुआत में 1-2 राउंड फायरिंग की, लेकिन विरोध होने पर लगातार छह राउंड फायर किए और फरार हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसआई नवीन चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ-साथ इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना ऐसे समय में हुई है जब हरिद्वार जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके बावजूद फायरिंग जैसी घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने मोहल्ले में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने जनता को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
