उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध हथियार और शराब सहित युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अपराधियों और असमाजिक तत्वों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के तहत अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान विक्रम सिंह कैड़ा (23 वर्ष), निवासी नया गांव कटान कुटलिया को एक देसी तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस और 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट का बिजरानी जोन खुला, पहले ही दिन सभी सफारी स्लॉट फुल!

अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक निधि शर्मा, हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह, कांस्टेबल राजेश सिंह और कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह की भूमिका रही।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद बदला प्लान, सड़क चौड़ीकरण में आई नरमी

एसएसपी नैनीताल ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कांग्रेस विधायक का कोर्ट में सरेंडर, मिली जमानत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group