बड़ी खबर, बड़ा हादसा, गिरी बिजली और मर गई एक साथ लगभग 300 बकरियाँ
गढ़वाल मण्डल के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है।बीती रात खराब मौसम के चलते एक हादसे में उत्तरकाशी जिले के वारसु निवासी ग्रामीणों की लगभग 300 बकरियाँ व उनके बच्चे आकाशीय बिजली गिरने से मौत के मुह में समा गयी।
प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तरकाशी जिले के वारसू गाँव निवासी रामभगत, संजीव सिंह, प्रथम सिंह अपनी भेड़ बकरियों को घर ला रहे थे। ग्राम खट्टू खाल के मथनाउ तोक में मौसम खराब होने पर रुक गये तभी चीड़ के पेड़ के नीचे बेठी बकरियों के झुंड पर बिजली गिरी और लगभग 300 बकरियाँ व 50 के आसपास उनके बच्चे इसकी चपेट में आ गये और यह बड़ा हादसा हो गया।
घटना की सूचना भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत को ग्राम वासियों द्वारा दी गई तथा जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार टुंडा, प्रतापसिंह चौहान, एस डी आर एफ व पशु चिकित्सा अधिकारियों का एक दल घटना स्थल को रवाना कर दिया गया है जो मौके पर पहुँच कर क्षति का आंकलन करेगा।