उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

दीपावली से पहले बड़ा फैसला, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और बोनस की सौगात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है। राज्य के 2.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (डीए) देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह भत्ता 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक के लिए नकद भुगतान के रूप में मिलेगा।

इसके साथ ही अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस भी दिया जाएगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से कर्मचारियों का लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ें -  किशोरी से कथित छेड़छाड़, सैन्य जवान पर लगे आरोप, जांच शुरू

केंद्र सरकार ने जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते की दर को 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने का निर्णय लिया था, जिसे उत्तराखंड सरकार ने भी लागू किया है। इस वृद्धि के तहत कर्मचारियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त डीए मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद बदला प्लान, सड़क चौड़ीकरण में आई नरमी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समय से पहले बोनस और डीए जारी करने की मांग की थी। अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल ने बताया कि शासन स्तर पर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज बोनस और महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा कर दी गई है। इस फैसले से दीपावली के अवसर पर कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी और त्योहार की खुशियाँ दोगुनी होंगी।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिश्वतखोर पटवारी का ऑडियो, सस्पेंड

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group