उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

राजस्व महकमे में बड़ा बदलाव, 22 अफसरों के तबादले

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने राजस्व विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित तबादलों को अंजाम देते हुए भूलेख अधिष्ठान में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षकों (लेखपाल व पटवारी संवर्ग) के बंपर तबादले कर दिए हैं। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 22 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिनमें 18 लेखपाल और 4 पटवारी शामिल हैं।

जारी आदेश के तहत राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल संवर्ग) के विनोद कुमार को विकासनगर से ऋषिकेश, अरूण कुमार को विकासनगर से ऋषिकेश, मानव चन्द मुण्डेफी को विकासनगर से डोईवाला, मन्जू चौहान को विकासनगर से देहरादून, जितेन्द्र कुमार को विकासनगर से देहरादून, संजय वर्मा को विकासनगर से देहरादून, कुलदीप गैरोला को देहरादून से ऋषिकेश, सत्यप्रकाश को देहरादून से डोईवाला, कुंवर सिंह को देहरादून से डोईवाला भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  मानसून सत्र की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री धामी का भराड़ीसैण में भव्य स्वागत

जबकि  रविकान्त धानिया को देहरादून से डोईवाला, मेजर सिंह चौहान को देहरादून से विकासनगर, रोहित कुमार शाह को देहरादून से विकासनगर, नीरजकांत को डोईवाला से विकासनगर,  पंकज शर्मा को डोईवाला से विकासनगर, प्रदीप सिंह को डोईवाला से देहरादून, सुधीर सैनी को ऋषिकेश से विकासनगर, जयपाल सिंह रावत को ऋषिकेश से विकासनगर और रिजवान हसन को ऋषिकेश से देहरादून स्थानांतरित किया गया है।इसी तरह राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी संवर्ग) के तबादले भी हुए हैं। जिनमें प्रदीप सिंह को कालसी से चकराता, जयकृष्ण को चकराता से कालसी, शिवानी को कालसी से चकराता और कमलेश शर्मा को चकराता से कालसी स्थानांतरित किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  मानसून की मार जारी, अगले कुछ दिन और भीग सकता है उत्तराखंड

जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानान्तरित राजस्व उप निरीक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर नई तहसीलों में योगदान सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन कर्मचारियों ने किसी एक हल्का या क्षेत्र में तीन वर्षों से अधिक का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है, उनका स्थानान्तरण स्थानीय स्तर पर नियमानुसार किया जाए।

यह भी पढ़ें -  बिजली गिरने और भारी बारिश का खतरा मंडराया, उत्तराखंड में इस दिन तक अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group