उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के तीन प्रमुख प्रत्याशियों का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रद्द कर दिया गया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। प्रत्याशियों ने अपने नामांकन के रद्द होने पर विरोध भी जताया है।

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर ने निरस्त कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि सुखविंदर सिंह खिंडा ने सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया है। इस आपत्ति पर रिटर्निंग ऑफिसर ने जांच की और कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में गौशाला में लगी आग, 12 मवेशियों की हुई मौत

 उधम सिंह नगर जिले के नगला नगर पंचायत में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी हरि ओम सिंह चौहान का नामांकन उम्र संबंधी कारणों से निरस्त कर दिया गया है। अब इस सीट पर भाजपा और तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनावः महिला सीट से पुरूष ने कर दिया नामांकन, निरस्त

इसी तरह, हरिद्वार जनपद के मंगलौर नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन पत्र भी खारिज कर दिया गया। इसके बाद मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने एक प्रेस वार्ता में इस पर विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नामांकन रद्द करना एक साजिश के तहत किया गया है, और उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के फोन की डिटेल निकलवाने की मांग की ताकि यह पता चल सके कि किस राजनीतिक दबाव में यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः बेकाबू वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group