उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

पुलिस की बड़ी कार्रवाईः लाखों का जुआ पकड़ा, 11 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं में पुलिस ने जुए की बड़ी चौपाल पकड़ने में सफलता हासिल की है। रामनगर में हार-जीत की बाजी लगाने वाले 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कुल 2,07,270 रुपये की नकदी बरामद हुई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों के तहत कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने की।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित ढाबा वैली रेस्टोरेंट में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और जुआ खेल रहे 11 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रस्तावों पर बड़ी संख्या में आपत्तियां

गिरफ्तार जुआरियों में भूपाल दत्त, नरेंद्र सिंह रावत, किशन, अंकित, राज कुमार सैनी, अभिषेक रावत, फइयाद हुसैन, अर्जुन, प्रदीप कुमार, हुकम सिंह और मौ. इमरान शामिल हैं। इन सभी के पास से कुल 2,07,270 रुपये की नकदी बरामद हुई, जो हार-जीत के लिए लगाई गई थी। पुलिस ने जुआरीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ा, मोबाइल किया स्विच ऑफ, डीएम ने मांगा जवाब

यह कार्रवाई रामनगर पुलिस टीम ने की, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील धनिक, उ0नि0 गणेश जोशी, हे0कानि0 कुंवर पाल, कानि0 विनीत चौहान, कानि0 संजय दोसाद और कानि0 भूपेन्द्र पाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  एनआईटी पासआउट दिव्यांगना चंद्रा ने बच्चों को दिया करियर काउंसलिंग
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group