उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में फिर हादसाः अल्टो कार खाई में गिरी, पांच लोग गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है। ताजा मामला गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले से सामने आया है, जहां रविवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, भैंतलाखाल से रावतगांव होते हुए लंबगांव की ओर जा रही एक अल्टो कार (नंबर UK-07F-1795) अचानक रावतगांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 से 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय कार में पांच लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान, 98 लोगों पर कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद थाना अध्यक्ष धमेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।

स्थानीय लोगों ने भी मौके पर तत्परता दिखाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौंड लंबगांव भेजा गया। इनमें से सपना, तनवी, अभिषेक और सानवी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल कॉलेज निर्माण में हो रही देरी और बढ़ती लागत पर मंत्री ने जताई नाराजगी

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसे के पीछे कारण तकनीकी खराबी थी या चालक से कोई चूक हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: संदिग्ध हालात में किशोरी की मौत, कोतवाली का घेराव और सड़क पर जाम, लाठीचार्ज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group