उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई: बिना लाइसेंस के पटाखों का जखीरा जब्त

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में दीपावली से पहले अवैध पटाखा कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू किया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में लोधा मंडी और पीठ बाजार में छापेमारी की।

इस कार्रवाई के दौरान एक रिहायशी मकान से भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण बरामद किया गया। जब मकान मालिक से भंडारण के लिए विस्फोटक पदार्थों का लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें -  UKSSSC पेपर लीक: छात्रों की लड़ाई रंग लाई, CBI जांच की घोषणा

अधिकारियों ने बताया कि बरामद पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि उन्हें मौके से हटाने के लिए कई वाहनों की जरूरत पड़ी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह मकान लंबे समय से गुप्त गोदाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी तहसील निरीक्षण: सुपरवाइजर के घर मिले अभिलेख, मंडलायुक्त ने अपनाया सख्त रुख

लाइसेंस के अभाव और विस्फोटक अधिनियम के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहार के मद्देनज़र जनसुरक्षा सर्वोपरि है, और ऐसे अवैध कारोबार पर प्रशासन की सख्त नजर बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसबी के एएसआई के पुत्र ने की खुदकुशी, सनसनी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group