उत्तराखण्डडवलपमेंटदेहरादून

नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, परिवहन विभाग ने बढ़ा दी वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों की शक्तियां

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। अब बाइक पर केवल पुलिस नहीं बल्कि परिवहन विभाग के कर्मचारी भी आपकी चेकिंग करके चालान काट सकेंगे। विभाग ने वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों की शक्तियां बढ़ा दी हैं। इसी के तहत 30 बाइक पर्यवेक्षक दलों को परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि जिन शहरों में सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, वहां इन दुपहिया प्रवर्तन दलों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें से देहरादून में चार, ऋषिकेश में चार, विकासनगर में चार, रुड़की में चार, कोटद्वार में दो, काशीपुर में दो, रुद्रपुर में चार, हल्द्वानी में चार, टनकपुर में एक व तीन अन्य को अलग शहरों में तैनात किया गया है। यह वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करने के साथ ही गलत ड्राइविंग, यातायात नियम तोड़ने पर चालान व अन्य कार्रवाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं और कोलकाता के बीच ग्रीष्मकालीन ट्रेन सेवा, रेलवे ने जारी की विस्तृत समय सारणी

इसके लिए सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने शासनादेश जारी करते हुए वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड मोटरयान नियमावली 2011 के नियम 229(1) के तहत धारा 177(ए)(मोटर ड्राइविंग से संबंधित नियम, स्पीड, नो पार्किंग आदि), 14(ए,बी,सी,डी,ई,एफ)(दुपहिया पर ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न बांधना, वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल आदि), धारा 199(ए)(नाबालिग बच्चों के ड्राइविंग पर कार्रवाई, अभिभावकों पर जुर्माना, बच्चे पर 25 साल तक की आयु तक ड्राइविंग पर प्रतिबंध) और 206 (विभिन्न यातायात संबंधी अपराधों में चालान आदि की कार्रवाई) की शक्तियां दी हैं।

यह भी पढ़ें -  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को किया गया सम्मानित

अभी तक वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों को यह शक्तियां प्राप्त नहीं थीं। बताया कि एचडीएफसी बैंक की ओर से दुपहिया प्रवर्तन दलों को मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे वह चालान आदि की कटौती कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, युवक घायल, दो गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24