उत्तराखण्डसोशलहल्द्वानी

पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही बेहतर समाज स्थापना

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। पुलिस चौकी हल्दूचौड़ में पुलिस व व्यापारियों में समन्वय बनाने को लेकर चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह की पहल पर सोमवार को  प्रभारी निरीक्षक डी आर वर्मा की अध्यक्षता  में व्यापारियों की एक मीटिग का आयोजन किया गया। जिसमें देवभूमि व्यापार मंडल व प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े दर्जनों व्यापारियों ने भाग लिया। 

बैठक के दौरान व्यापारियों ने क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को रखकर  प्रभारी निरीक्षक से उनके निराकरण की मांग की। दोनो ही व्यापार मंडलों के व्यापारियों ने निरंतर बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था, बाहरी लोगों का सत्यापन, तेज रफ्तार बाइकर्स पर लगाम लगाने के अलावा युवाओं में निरंतर बड़ती जा नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने पर विचार-विमर्श किया ।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस पर इस जिले के एसपी को मिलेगा पुलिस पदक सम्मान

बैठक में पुलिस ने व्यापारियों से क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव मांगे। व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र बाहरी प्रांतों से आ रहे विशेषकर मजदूर तबके के लोगों का सत्यापन किया जाए तेज रफ्तार बाइकर्स का चालान किया जाए इसके अलावा  स्कूल टाइमिंग के दरमियान  बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि गौला से जुड़े वाहनों को पूर्व की भांति रोकने की व्यवस्था की जाय। पुलिस ने व्यापारियों को सभी बिंदुओं पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव: ये 40 नेता बने कांग्रेस के स्टार प्रचार

प्रभारी निरीक्षक डी आर वर्मा ने व्यापारियों से कहा कि पुलिस की समाज में अहम भूमिका है। पुलिस की कार्य प्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है। ऐसे में पुलिस से आम जन की अपेक्षाएं बहुत हैं। जरूरत है कि पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय बना रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही एक बेहतर समाज स्थापना की जा सकती है। समाज में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है। बैठक में  चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह के अलावा देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्र बल्लभ खोलिया मोहन चंद्र भट्ट रमेश जोशी पियूष जोशी नवीन बमेटा राजेश अग्रवाल समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई नेता, हुआ स्वागत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24