बीट पुलिसिंग के तहत अब हर घर तक बनाई जाएगी पुलिस की पहुंच
हल्द्वानी। कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने स्पष्ट किया है कि अब बीट पुलिसिंग में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। हर पुलिस चौकी के बाहर चौकी प्रभारी का फोटो और मोबाइल नंबर लिखना जरूरी होगा।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रेज, डॉ नीलेश आनंद भरने ने बीट पुलिसिंग के तहत हर घर पुलिस योजना का आज से शुरुआत की। जिसमें कुमाऊ क्षेत्र के समस्त जनपदों की बीट व्यवस्था बनाई गई. इस योजना के तहत बीट अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी बीट में निर्धारित किए गए कार्य करेंगे। आज आदेश जारी करते हुए श्री भरणे ने कहा कि प्रत्येक बीट अधिकारी कर्मचारी अपने अपने बीट क्षेत्र में अपनी बीट को जाने तथा नाम का पंपलेट बनाएंगे जिसमें इन सूचना को शामिल किया जाएगा जैसे बीट क्षेत्र का नाम और संख्या बीट क्षेत्र की परिसीमा हल्का प्रभारी उप निरीक्षक का नाम। मोबाइल नंबर. बीट अधिकारी आरक्षी का नाम मोबाइल नंबर. उपरोक्त पंपलेट अपने अपने बीट क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए जाएगे इसके अलावा बीट कर्मचारी अपना मोबाइल नंबर हर घर पर नोट कराएंगे अथवा लिखेंगे।
साथ ही चौकी के बाहर चौकी प्रभारी का फोटो मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा. सीधे संपर्क से भी वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक हल्का व बीट प्रभारी समय-समय पर अपने बीट क्षेत्र अंतर्गत संभ्रांत नागरिकों. ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार, वार्ड मेंबर, डिजिटल वॉलिंटियर्स आदि के साथ लगातार संपर्क करते रहेंगे इसके अलावा सीनियर सिटीजन से प्रत्येक माह की प्रथम सप्ताह में उनकी कुशलक्षेम पूछते रहेंगे श्री भरणे ने बीट कर्मचारियों से कहा कि वह अपने-अपने बीट क्षेत्र के समस्त धार्मिक संस्थानों के संचालकों व प्रबंधकों पुजारी, मौलवी, पादरी आदि से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे साथ ही बीट क्षेत्र के समस्त व्यापारी, टैक्सी चालकों, शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों से लगातार संपर्क करेंगे।