उत्तराखण्डहल्द्वानी

बरेली का तस्कर हल्द्वानी में लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने बरेली के स्मैक तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती रात काठगोदाम थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम क्षेत्र में चै‌किंग कर रही थी। इस बीच बाइक संख्या यूपी25डीसी-3486 को रूकने का इशारा किया गया तो चालक ने गति बढ़ा दी। इस पर टीम ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर बाइक को रोक लिया। तलाशी में बाइक सवार के कब्जे से 138 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम सुरेश मोर्य पुत्र राम मोर्य निवासी 258 अशोक नगर, पोस्ट मणिनाथ, सुभाष नगर जिला बरेली बताया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस को सफलता- चैकिंग में चोरी की बाइक के साथ हत्थे चढ़ा शातिर चोर

मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह लंबे समय से स्मैक कारोबार को अंजाम दे रहा है। वह बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी व  आस- पास के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई करता है। पूछताछ में तस्कर के अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं। जिनके आधार पर पुलिस इन तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ भूपेंद्र धोनी, काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम, हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह, कांस्टेबल करतार सिंह, अशोक सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यहां महसूस हुए के झटके, ये जिला रहा केंद्र
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24