बागेश्वर उप चुनावः गतिविधियों पर रखें पैनी नजर, ड्यूटी न छोड़ें अफसर
बागेश्वर। विधानसभा निर्वाचन अंतिम चरण में है। सभी गतिविधियां अब तेजी से होंगी। इसलिए पैनी नजर रखते हुए एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी टीमें व पुलिस 24 घण्टे चौकन्ने व तत्पर रह कर कार्य करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कलैक्ट्रेट में बैठक लेते हुए कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी व पुलिस टीमों की बैठक लेते हुए कहा कि सभी टीमेें अपने क्षेत्र नाके से गुजरने वाली प्रत्येक वाहन की चैकिंग करेंगे और चैकिंग वाहनों का रजिस्ट्रर में अंकन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत कंट्रोल रूम व नोडल व्यय को प्रतिदिन सूचना देना भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी टीमें सतर्क होकर कार्य करेंगे और वाहनों की चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से करेंगे और बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी कतई नहीं छोड़ेगे। उन्होंने अग्रणी बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बैंकों के खाते में हो रहे ट्रांजेक्षन पर नजर रखते हुए प्रतिदिन सूचना नोडल व्यय को देना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने तथा अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थों आदि की सघन अभियान के अन्तर्गत छापेमारी हेतु उप जिलाधिकारी मोनिका व राजकुमार पाण्डे की अध्यक्षता में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) लगाये गये हैं। क्यूआरटी टीम अपने-अपने क्षेत्र में गोपनीय तरीके से सघन अभियान के तहत छापेमारी कर अवैध शराब, नकदी, बहुमूल्य धातुयें पकड़ते हुए उसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, नोडल व्यय व रिटर्निंग ऑफिसर को देना सुनिश्चित करेंगे।
रिर्टनिंग ऑफिसर हरगिरी ने कहा कि एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी टीमें सभी प्रकार के वाहनों के साथ ही सरकारी वाहनों पर भी चैकिंग करेंगे, चैकिंग के दौरान तहजीब व शालीनता से पेश आते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर नाके के भीतर किसी प्रकार की अवैध सामग्री पकड़ी जाती है तो संबंधित क्षेत्र के एसएसटी, एफएसटी, एलएमटी पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोण्डे, उप निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, आरओ हरगिरी, उप जिलाधिकारी मोनिका, राजकुमार पाण्डे, सीओ अंकित कंडारी, एसएस राणा, नोडल व्यय इन्द्र सिंह, नोडल एमसीसी षिल्पी पंत, नोडल कंट्रोल रूम आरके सिंह सहित एसएसटी, एफएसटी, व एलएमटी टीमें मौजूद रही।