उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में  बिगड़ा मौसम: अगले पांच दिन होगी तेज बारिश, देखें अपडेट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 22 जून से 26 जून 2025 तक राज्य के कई जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। खासतौर पर देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः खंडहर में मिली एंबुलेंस ड्राइवर की सड़ी-गली लाश, सनसनी

22 जून को टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान है। राज्य के सभी जनपदों में गर्जना, आकाशीय बिजली, तीव्र से अति तीव्र वर्षा के दौर और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है।

23 जून को टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चम्पावत जनपदों में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है। 24 जून को रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ सहित अन्य जनपदों में भी वर्षा बनी रहेगी। 25 और 26 जून को पूरे राज्य में तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें -  PM पोषण योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, मची खलबली, अब एसआई खोलेगी रहस्य

मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने, बारिश के दौरान सुरक्षित रहने और संभावित झंझावात तथा भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही प्रशासन को भी आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group