उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में  बिगड़ा मौसम, तेज हवाओं और बारिश का अनुमान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। इस बदलाव के तहत हल्द्वानी समेत विभिन्न स्थानों पर मौसम में हलचल देखी जा रही है। 

अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तो लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है और तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के मुताबिक, 5 मई तक मौसम का मिजाज बदलता रहेगा।

यह भी पढ़ें -  भूकंप का खतरा बढ़ा, क्या उत्तराखंड तैयार है आपदा के लिए?

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विशेष रूप से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं (50-60 किमी/घंटा, अधिकतम 70 किमी/घंटा) की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी गरज, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा, अधिकतम 70 किमी/घंटा) का अनुमान है।

राज्य के अन्य हिस्सों में भी गरज, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, तेज बारिश और झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और हल्की से मध्यम बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं, जिनमें गरज और आकाशीय बिजली भी हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं (50-60 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 21°C के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का धंधा, SOTF ने किया भंडाफोड़

मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और सलाह दी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कमरे में पकड़े गए युवक और युवतियां, लोगों ने लगाई धुनाई
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group