उधमसिंह नगरनैनीताल

सावधान! महिला ग्राम प्रधान भी ले रही हैं रिश्वत। पढ़ें कहाँ पकड़ी गयी।

ख़बर शेयर करें -

समाज में सेवा के नाम चुने जाने वाले जन प्रतिनिधि ही जब रिश्वत के खेल में लिप्त हों तो समाज का क्या होगा।एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है उधमसिंह नगर के गदरपुर छेत्र में।

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में शौचालय के लिए मिलने वाली बारह हजार की धनराशि अवमुक्त करने के लिये गदरपुर की एक ग्राम प्रधान को 2 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम गिरधर नगर निवासी सोनू, बिशनपुर निवासी जय सैनी सहित कुछ अन्य लोगों ने गिरधर नगर की ग्राम प्रधान कविता गुंबर को शौचालय निर्माण के लिए आई धन राशि पाने के लिए 2-2 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के लिए टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसी का संज्ञान लेकर विजीलेंस के एस पी, पी एस मीणा के निर्देश पर पुलिस उपअधीक्षक दीप शिखा अग्रवाल के साथ योजना बनाकर कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें -  नशा मुक्त उत्तराखंड- एसटीएफ ने लाखों की स्मैक के साथ पकड़े दो अन्तर्राज्यीय तस्कर

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लाभार्थी सोनू जैसे ही पैसे लेकर ग्राम प्रधान कविता के आवास पहुंचा और रुपयों का लिफ़ाफ़ा प्रधान को पकड़ाया, उसी समय विजीलेंस टीम ने कविता गुंबर को धर दबोचा। कविता गुंबर की उंगलियों को पानी में डुबोकर देखा गया, केमिकल लगे नोटों के प्रभाव से उनका हाथ लाल हो गया जिससे सबूत पक्का हो गया। रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े जाने पर मौके पर ग्रामवाशियों की भीड़ हो गई। विजीलेंस की टीम का नेत्रत्व कर रही पुलिस उपअधीक्षक दीप शिखा अग्रवाल ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर उन्होंने यह कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें -  रामगढ़ में जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर- अजय भट्ट

करीब 4 घंटे तक चली कार्यवाही के बाद विजीलेंस टीम आरोपी प्रधान कविता गुंबर को लेकर हल्द्वानी रवाना हो गई। टीम में निरिक्षक हेम चंद्र पांडे, मनोहर सिंह दसोंनी, हेड कांस्टेविल दीप जोशी, महिला हेड कांस्टेबल ममता तिवारी, कांस्टेबल दीपा टम्टा, गिरीश जोशी के अतिरिक्त गदरपुर से महिला उप निरीक्षीक कुसुम रावत, सिपाही संजीव कुमार व बलवंत सिंह आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  युवती की संदिग्ध मौत: अंतिम संस्कार करने वाले ग्राम प्रधान और ग्रामीणों पर हत्या का मामला दर्ज
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24