उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

यहां सड़क हादसे में गई सेना के जवान की जान, साथी घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से सेना के जवान की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अपने दोस्तों के साथ अल्मोड़ा निवासी आर्मी जवान भगवान सिंह रावत रानीबाग से बाइक में सवार होकर हल्द्वानी को लौट रहे थे अचानक रास्ते मे एचएमटी फैक्ट्री के पास बाइक के पेड़ से टकराने के बाद भगवान रावत छिटक कर दूर जा गिरे, हादसे के बाद दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जवान भगवान सिंह रावत को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन रोमियो- पुलिस ने 63 अराजक तत्वों पर की सख्त कार्रवाई

 वही साथ में ही घायल हुए गौरव बोरा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक सेना का जवान भगवान सिंह रावत उम्र 27 वर्ष अल्मोड़ा के सेराघाट के निवासी हैं। सड़क हादसे में मृतक भगवान सिंह रावत के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन रोमियोः कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, मनचलों को भी सिखाया सबक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24