उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

एएनटीएफ को बड़ी सफलता- पांच किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एएनटीएफ ने अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 5 किलो 305 ग्राम चरस किया बरामद की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। टीम के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कई वर्षो से चरस की तस्करी में रहा है। संलिप्त अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर था।

 सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) एवं जनपद बागेश्वर के थाना बैजनाथ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान जनपद बागेश्वर के थाना बैजनाथ क्षेत्रअंतर्गत एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस पहाड़ों से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर लालकुआं/ रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  न कोई तामझाम, न प्रोटोकॉल— भराड़ीसैंण की सड़कों पर आमजन से जुड़े सीएम धामी

ANTF टीम द्वारा अभियुक्त को कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया अंतरराष्ट्रीय तस्कर की पहचान दया किशन तिवारी पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद तिवारी, निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दुचौड थाना लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। एसएसपी एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। टीम में निरीक्षक पावन स्वरूप, उ0 नि0 विपिन चंद्र जोशी, अ0 उ0नि0 जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कंनवाल (तकनीकी सहयोग) शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका में भ्रष्टाचार का विस्फोट! सभासदों ने बोला बोर्ड बैठकों से बायकॉट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24