उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड में शहीदों के सम्मान में भव्य समारोह, अनुग्रह राशि बढ़ाने का ऐलान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन में शहीद सम्मान समारोह में हिस्सा लेकर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद परिवारों को ताम्रपत्र और अंगवस्त्र भेंट किए और आर्मी बैंड का निरीक्षण कर जवानों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी वीरगाथा को याद किया।

इस दौरान उन्होंने सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की, जिनमें कोटद्वार में सैनिक विश्राम गृह का जीर्णोद्धार, सैनिक कल्याण निदेशालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना, और लैंसडाउन के गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय का सुधार शामिल है। शहीदों के नाम पर कई सड़क मार्ग और विद्यालय भी नामित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  प्रेम का खौफनाक अंजाम: अधजली महिला की हत्या और शव को आग के हवाले

धामी ने शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने, अंतिम संस्कार में सहायता राशि 10 हजार रुपये देने, और भूमि खरीद पर 25 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी छूट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बन रहे सैन्य धाम में अमर शहीदों की याद सदियों तक जीवित रहेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से शहीदों के नाम पेड़ लगाने का आग्रह भी किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नशे पर बड़ी चोट: तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री, राज्यसभा सांसद, विधायक, जिला अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। समारोह का उद्देश्य शहीदों को सम्मान देना और सैन्य धाम निर्माण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः वन विभाग में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, दो फॉरेस्ट गार्ड सलाखों के पीछे
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group