उत्तराखण्डदेहरादूनधर्म-कर्म

रेड अलर्ट के बीच श्रद्धालुओं की केदारनाथ जाने की ज़िद, सोनप्रयाग में तनावपूर्ण माहौल

ख़बर शेयर करें -

 उत्तराखंड में जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट के मद्देनज़र प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 17 अगस्त के बीच राज्य में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। इसी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से सोनप्रयाग से आगे की यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रशासन द्वारा सोनप्रयाग में बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है, साथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल सेवा भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में युवक का मिला सड़ा शव

बुधवार सुबह से ही सोनप्रयाग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होने लगे। दोपहर 11 बजे तक करीब 500 यात्री बाजार क्षेत्र में एकत्र हो गए और केदारनाथ यात्रा शुरू करने की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा लगातार यात्रियों को मौसम की गंभीरता और यात्रा स्थगन की जानकारी दी जाती रही, परंतु कई यात्री प्रशासन की अपील मानने को तैयार नहीं हुए।

स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब कुछ यात्रियों ने बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया। पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। इस दौरान पुलिस और यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें -  मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यात्रा को स्थगित किया गया है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग जबरदस्ती आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोनप्रयाग से आगे किसी भी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित है, और नियमों का उल्लंघन करने पर तीन वाहन चालकों के चालान भी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड वन निगम के प्रबंध निदेशक पद में बड़ा बदलाव, इन्हें मिला दायित्व
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group