हल्द्वानी पुलिस का कमाल: 1.1 किलो चरस के साथ दो तस्कर धर दबोचे

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में नशे पर बड़ा प्रहार हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इसके तहत नशे के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा और प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में एसओजी व काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
टीम ने कालटैक्स नहर कवरिंग रोड, राजू सर्विस सेंटर के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर सोनू साहू पुत्र रमेश चन्द्र साहू, निवासी साहू धर्मशाला, इन्द्रानगर बनभूलपुरा के कब्जे से 607 ग्राम चरस और कैलाश चन्द्र पुत्र राजू राम, निवासी पिनरा छोटा कैलाश, भीमताल के कब्जे से 526 ग्राम चरस बरामद की गई। कुल 1133 ग्राम अवैध चरस पुलिस ने जब्त की।
दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा संख्या 145/25, धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस अभियान में थाना काठगोदाम के उ0नि0 रविन्द्र सिंह राणा, कानि0 योगेश कुमार, कानि0 भूपेन्द्र सिंह (एसओजी), कानि0 सन्तोष बिष्ट (एसओजी) सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई को प्रतिबद्ध है।








