उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

किशोरी से कथित छेड़छाड़, सैन्य जवान पर लगे आरोप, जांच शुरू

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां सैन्य कर्मी पर किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में किशोरी के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस और सेना दोनों ही स्तरों पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मामला चमोली जनपद के थराली तहसील क्षेत्र का है। थराली थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अनुसार, पीड़िता के पिता ने रविवार को थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि दोपहर के समय उनकी नाबालिग बेटी घर के पालतू कुत्ते को घुमाने बाहर गई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे पास बुलाया और कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अपने पास ले गया। इसके बाद उसने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी कांग्रेस ने गांधी-शास्त्री को किया नमन, कहा- आज जनता के अधिकार खतरे में हैं

किशोरी किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरार बदमाश ने खुद को मारी गोली, मौत

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी भारतीय सेना का जवान है। इस मामले में सेना भी तुरंत सक्रिय हुई है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बयान जारी करते हुए कहा कि थराली में एक सैनिक से जुड़ी घटना की जानकारी सेना को मिल चुकी है और इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में विस्तृत जांच प्रारंभ की जा चुकी है। सेना अनुशासनहीनता के किसी भी मामले में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाती है। यदि जांच में आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस और सैन्य विभाग दोनों ही अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड देवभूमि में चंद्रग्रहण के चलते चारों धाम के मंदिर हुए बंद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group