उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मानसून विदाई से पहले फिर बरसेंगे बादल, पहाड़ों में अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर मौसम बिगड़ने के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य के पर्वतीय जिलों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम का तांडव: बादल फटने से तबाही, एक महिला की मौत, कई लापता

मौसम साफ रहने के चलते दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बारिश रुकने के बाद आपदा प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी देखी जा रही है।

मौसम विभाग ने 24 सितंबर को फिर से बारिश का दौर लौटने की संभावना जताई है। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर मानसून की विदाई तय मानी जा रही है, जिससे आमजन को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा की तेज धारा में बहा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन

देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भी अगले 24 घंटों के दौरान मौसम सक्रिय रहने वाला है। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और दक्षिण गुजरात में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में तबाही पर तुरंत एक्शन: धामी ने प्रभावित जिलों से ली वर्चुअल जानकारी

इसके अलावा उत्तर-पूर्व भारत, उत्तराखंड और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group