उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में 20 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट, तीन जिलों में रेड अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के बीच आने वाले दो दिन भारी रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के लिए 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में भूस्खलन, जलभराव और आवागमन बाधित होने की आशंका जताई गई है। विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, 6-7 अक्तूबर को भारी बारिश का अलर्ट

गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 152 खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे

मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें, और अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। साथ ही, प्रशासन को आपातकालीन स्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  घंटों की थकाऊ यात्रा खत्म! उड़ान योजना से जुड़े अल्मोड़ा और मुनस्यारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group