उत्तराखण्डक्राइममौतहल्द्वानी

दहेज प्रताड़ना से आजिज आकर विवाहिता ने लगाया मौत को गले, शव छोड़कर भागे ससुराली

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने अपनी बहन के ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इससे आजिज आकर महिला ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि ससुराली बहन का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में ग्राम लखनी जिला बागेश्वर निवासी ख्याली दत्त जोशी पुत्र केशव दत्त जोशी ने कहा है कि उसकी बहन रेनू जोशी का विवाह अप्रैल 2018 में धीरज पाठक पुत्र शम्भू पाठक निवासी गरुड़ जिला बागेश्वर के साथ हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों बाद से ही सास हेमा पाठक और पति धीरज पाठक दहेज की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स फ्री देवभूमि की ओर बड़ा कदम, दो तस्करों से 86 लाख की हेरोइन और चरस बरामद

असमर्थता जताने पर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाने लगा। आरोप है कि दिल्ली में कार्यरत उसकी बहन का पति धीरज और सास हेमा एक सप्ताह पूर्व हल्द्वानी आकर रेनू के साथ रहने लगे और उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इससे आजिज आकर उसने 6 जुलाई को किराए के कमरे में ही फांसी लगा ली। इसकी सूचना पर जब वह डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे तो ससुराली शव को छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के साथ ही आत्महत्या उकसाने के लिए कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई:  कुख्यात गैंग से जुड़े दो पुलिसकर्मीगिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24