उत्तराखण्डदेहरादूननैनीतालरोजगार

अग्निवीर भर्तीः इस तिथि से होगी ऑनलाइन परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भारतीय सेना में वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से होने जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय, लैंसडाउन ने नोटिस जारी किया है कि परीक्षा के पहले दो दिनों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

ऑनलाइन जारी किया गया है, जिसके इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से किसी भी ट्रेड के लिए आवेदन किया है और (अग्नीवीर नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा, नर्सिंग सहायक फार्मा) जैसे पदों के लिए आवेदन किया है, वे इसे अपनी ईमेल पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  एनडीए में सर्वाधिक कैडेट भेजने पर घोड़ाखाल सैनिक स्कूल सम्मानित

विभिन्न चरणों में ऑनलाइन परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार सभी सेना भर्ती उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना भी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए उपलब्ध करा दी गई है। पूरे उत्तराखंड में 14 परीक्षा केंद्र हैं जहां ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। एआरओ लैंसडाउन के अधिकार क्षेत्र में 07 परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें से 05 परीक्षा केंद्र देहरादून में, 01 परीक्षा केंद्र रुड़की में और 01 परीक्षा केंद्र पौड़ी गढ़वाल में है।

यह भी पढ़ें -  केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए  दी 164.67 करोड़ रुपए की मंजूरी

सभी सेना भर्ती उम्मीदवार अपने ईमेल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय देख सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रवेश पत्र में उल्लिखित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

यह भी पढ़ें -  हर जिले की कार्य समीक्षा और प्रगति आख्या लेगा क्षेत्रीय कार्यालयः आईजी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24