उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड- श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष समेत पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

  28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें -  कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे: CM धामी ने दिए सख्त निर्देश

इसके अलावा संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को आरोपी बनाया गया है। इधर डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे बरतें विशेष सतर्कता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24