उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

नैनीताल में मासूम से हैवानियत के बाद प्रशासन सख्त, चौकसी बढ़ी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में 30 अप्रैल को 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद नैनीताल जिले में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी वंदना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर 24×7 पुलिस चेकिंग सुनिश्चित की जाए। नैनीताल में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाए। साथ ही संवेदनशील स्थलों पर दिन-रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग अभियान चलाया जाए। इसके अतिरिक्त, जिले भर में व्यापक सत्यापन अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

फ्लैग मार्च और अतिरिक्त बल की तैनाती के निर्देश

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि खुफिया तंत्र संभावित तनावग्रस्त क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखे। जरूरत पड़ने पर संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च आयोजित किए जाएं, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे और असामाजिक तत्वों में डर का माहौल पैदा हो।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: इस इलाके में में कार खाई में गिरी, एक की मौत

इसके साथ ही, शुक्रवार की जुम्मे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए नमाज़ स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। साइबर सेल को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है, जिससे भड़काऊ पोस्ट, अफवाहें और नफरत फैलाने वाले वीडियो या मैसेज तुरंत रोके जा सकें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।

पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात

पर्यटन सीज़न को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भीड़भाड़ वाले स्थलों पर कुशल पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दोपहिया वाहनों की नियमित चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  बारात की आतिशबाजी ने होटल में मचाई तबाही, बर्थडे पार्टी में भगदड़

जिला अधिकारी ने नगर पालिका की दुकानों और मकानों को गैरकानूनी रूप से ऊंचे किराए पर दिए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को जांच कर शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर अलॉटमेंट निरस्त करने का आदेश दिया है।

साथ ही, जिला विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में चले अतिक्रमण विरोधी अभियान को दोबारा शुरू किया जाए। जिन अवैध निर्माणों पर चालान जारी किए गए थे, उनकी सुनवाई 15 दिन में पूर्ण कर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तत्काल की जाए।

शांति व्यवस्था बनाए रखने को मजिस्ट्रेटों की तैनाती

घटना को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डेंगू ने समय से पहले दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग बेखबर

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को मल्लीताल क्षेत्र,

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को तल्लीताल क्षेत्र,

संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नैनीताल को मल्लीताल बाजार,

उप जिलाधिकारी (न्यायिक) को मल्लीताल मस्जिद परिसर में तैनात किया गया है।

सभी नियुक्त मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि वे घटनास्थल पर उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतें और किसी भी स्थिति से तुरंत निपटने के लिए तैयार रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group