उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंट

घर में आग लगने के बाद सिलेंडर में हुआ धमाका, घर मलवे में तब्दील, आधा दर्जन झुलसे

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। मंगलवार की प्रातः ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में भीषण अग्निकांड हो गया। यहां अरविंद नगर वार्ड नंबर 3 में एक बंद घर में आग लग गई। इसके बाद वहां रखा सिलेंडर आग की चपेट आने से पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।

घटना के समय मकान स्वामी घर पर नहीं था। आग बुझाने के प्रयास में पड़ोसी आधा दर्जन झुलस गए। हालांकि सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे अचानक वीरपाल के घर से धुआं निकलने लगा।

यह भी पढ़ें -  इस इलाके में ई-रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या, दहशत

वीरपाल के घर में धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने बाल्टी में पानी लेकर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग सिलिंडर में पहुंच गई और जोरदार धमाका हो गया और मकान मलबे में तब्दील हो गया। धमाका होने से कालोनी में अफरातफरी मच गई और पानी डाल आग बुझाने का प्रयास कर रहे छह लोग झुलस गए।

यह भी पढ़ें -  पंचायत निर्वाचन: ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है मतदाता सूची, जल्द करें सत्यापन

आनन फानन में सभी को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। बताया जाता है कि वीरपाल व उसकी पत्नी काम करने चले गए। जब दो पुत्र स्कूल गए थे और एक पुत्र मेडिकल स्टोर पर काम करने चला गया। सूचना पर इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने लोगों से आग लगने की जानकारी ली। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को मिली पहली योग नीति, भराड़ीसैण में सीएम धामी ने की घोषणा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24