उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध फड़ों पर कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में सरोवर नगरी नैनीताल के भूमिया धार क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम नवाज़िश खलीक ने किया।

अभियान के दौरान प्रशासन ने क्षेत्र में लगे 24 अवैध फड़ों को हटाया, जिनमें से कई फड़ संचालकों के पास फूड लाइसेंस तक नहीं थे। अधिकारियों के अनुसार, ये फड़ बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे थे।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी ने किया कार्यालयों का कड़ा निरीक्षण, जारी किए कड़े निर्देश

एसडीएम नवाज़िश खलीक ने जानकारी देते हुए कहा कि, “जो भी अवैध रूप से फड़ या ढांचे लगाए गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

इस अभियान में फूड सेफ्टी विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD) और स्थानीय पुलिस बल की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया और मौके पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें -  बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कार्रवाई के बाद, नगर पालिका भवानी द्वारा संबंधित क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया, ताकि जगह को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाया जा सके।

एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अतिक्रमण के खिलाफ कठोर अभियान चलाए जाते रहेंगे। यह कार्रवाई नगर की सुरक्षा, स्वच्छता और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी का कड़ा रुख, लापरवाह अधिकारियों को लताड़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group