उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त डंडा!

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त हो चला है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने फुटपाथ पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी टीम का गठन किया गया है, जो शहर में नियमित रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस बनाम सरकार: पेपर लीक मामले में राजनीति और गरमाई

आज सहायक नगर आयुक्त की अगुवाई में टीम ने नैनीताल रोड पर फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने लगातार सार्वजनिक स्थानों पर अनाउंसमेंट करते हुए नागरिकों को वाहन सही ढंग से पार्क करने के निर्देश दिए और अतिक्रमण हटवाए। इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल पार्किंग व्यवस्था में सुधार करना है, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करना भी है।

यह भी पढ़ें -  उफनते नाले में समा गई बोलेरो! दो की जान बची, एक युवक अब भी लापता

नगर निगम प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान बढ़े जनसैलाब को ध्यान में रखते हुए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और साफ-सफाई बनी रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group