उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त: दरगाह जेसीबी से ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकारी जमीनों से अवैध निर्माणों को हटाने के अभियान के तहत मंगलवार को हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी भूमि पर बनी एक अवैध दरगाह को प्रशासनिक टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। यह भूमि सिंचाई विभाग की बताई जा रही है। विभाग ने पूर्व में दरगाह प्रबंधक को नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस का ड्रग्स फ्री मिशन: 54 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार!

नोटिस की अवधि समाप्त होने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग की चेतावनी: उत्तराखंड के इन जिलों में तेज बारिश के आसार

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group