उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने ढ़हाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गुरुवार को लालडांठ क्षेत्र में नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 37 नए असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती, शैक्षणिक सुधार की नई उम्मीद

मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लालडांठ में चौथे स्थान पर अतिक्रमण हटाकर जमीन नगर निगम के अधिकार में ली गई है। मिश्रा ने आगे कहा कि कब्जा की गई भूमि का उपयोग जनहित में किया जाएगा और नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए सरकारी उपक्रम भी स्थापित किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः दिव्यांग युवती से सामूहिक दुराचार, मुकदमा दर्ज

नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया शहर के अन्य हिस्सों में भी जारी रहेगी। अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि सरकारी जमीनों का सही उपयोग हो सके और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें।

यह भी पढ़ें -  दोस्ती के बाद युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group